उप्र सरकार दे बीयू को अनुदान- सत्येन्द्र पाल

झाँसी। बुन्देलखण्ड क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर सत्येंद्र पाल सिंह ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झाँसी को पत्र लिख कर बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय को उत्तर प्रदेश सरकार से अनुदान दिलाये जाने की मांग की। सत्येंद्र पाल ने बताया कि बुन्देलखण्ड में इकलौता विश्विद्यालय होने के बाद भी सरकार द्वारा कोई अनुदान बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय को नहीं मिल रहा है। स्थिति ये है कि कर्मचारियों की पेंशन भी विश्वविद्यालय को स्वयं संसाधन जुटा कर देनी पड़ रही है। ऐसी स्थिति में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा मजबूरन फीस बढ़ाना पढ़ रही है। ये बड़े दुःख की बात है कि बुदेलखंड के विकास की बात तो की जा रही है लेकिन क्या बिना शिक्षा के कोई भी प्रदेश विकास कर सकता है। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय को प्रदेश सरकार ने जीरो ग्रान्ट यानि शून्य अनुदान की श्रेणी में रखा है।