उरई (जालौन) ।निजी बसों को परिवाहन विभाग द्वारा नि शुल्क सेनेटाइज किया जाएगा । यह जानकारी सहायक सम्भागीय अधिकारी मनोज कुमार ने दी।
उन्होने बताया कि इसके लिए वाहन स्वामी किसी भी कार्य दिवस में यात्री कर अधिकारी अमित वर्मा मोबाइल नंबर 9415068325 अथवासम्भागीय निरीक्षक संजीव सिंह मोबाइल नम्बर 9452528528 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते है ।उन्होंने यह भी बताया कि जिलाधिकारी को निजी बसों का अधिग्रहण करना है इसलिए सूचना मिलते ही बस मालिक अपनी बस तय स्थान पर भिजवाना सुनिश्चित करें।