यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू

उरई (जालौन)। जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने बताया किआज से यूपी बोर्ड की इंटर एवं हाईस्कूल  परीक्षा 2020 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य परिवर्तित मूल्यांकन केंद्रों पर शुरू हो गया है। 
    उन्होंने बताया कि मूल्यांकन कार्य शुरू होने से पहले सभी केंद्रों को सैनिटाइज कराया गया इसके पश्चात सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परीक्षकों द्वारा मूल्यांकन का कार्य शुरू किया गया। परिवर्तित केंद्रों पर आज कुल 800 परीक्षकों द्वारा 8000 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया ।उन्होंने सभी परीक्षकों से अपील की है कि वह अपने साथ सैनिटाइजर ,मास्क, पीने का पानी एवं स्वल्पाहार लाएं और सामग्री का आदान-प्रदान न करें।