चोथे दिन 700 परीक्षकों ने जांची 24786 उत्तर पुस्तिकाए
उरई (जालौन)।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य परिवर्तित केंद्र जमुना देवी नरेश चंद्र महाविद्यालय मडोरा , एसएस महाविद्यालय मडोरा एवं एसएस इंटर कॉलेज मडोरा में तीव्र गति से चल रहा है। उक्त जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने दी। उन्होने बताया कि मूल्यांकन के चोथे दिन उक्त केंद्रों पर 1029 परीक्षकों में से 700 परीक्षकों ने24786 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य किया। जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने आज मूल्यांकन कार्य का अनुश्रवण किया और सोशल डिस्टेंसिंग हेतु तीनों मूल्यांकन केंद्रों के प्रभारियों एवं उपनियंत्रकों निर्देश दिए कि वह मूल्यांकन कार्य में तीव्रता लाएं साथ ही परीक्षकों,कार्मिकों को मास्क, सैनेटाइजर आदि का अवश्य कराएं।
यूपी बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य जारी