उरई (जालौन)।इस समय जिले के जिलाधिकारी की उदारता के चलते उनकी प्रशंसा हो रही है।
कोरोना संक्रमण के चलते उ़़प्र के जालौन जिले के उरई नगर में कई स्थानों को रेड जोन एरिया घोषित किया गया है लॉक डाउन के चलते नगर के पटेल नगर से एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी डा मन्नान अख्तर को फोन पर अवगत कराया कि उसके 4 साल के बच्चे को ब्लड कैंसर है। जिसकी सीबीसी की जांच होना अनिवार्य है और उसको हॉस्पिटल नही ले जा सकते है।
इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया और ई डी एम पुष्पेन्द्र सिंह को आदेश दिया कि इनकी सहायता करें। जिस पर तुरंत ई डी एम तहसीलदार उरई के साथ कान्हा डायग्नोस्टिक के स्टाफ को स्वयं लेकर उस व्यक्ति के घर पहुँचे एवं सेम्पल कराया रिपोर्ट आने के पश्चात जिलाधिकारी स्वयं
ईडीएम के साथ उक्त बच्चे की रिपोर्ट देने उसके घर पहुँचे और बच्चे की बीमारी के बारे में उसके पिता से बातचीत की और भविष्य में पूरी मदद का भरोसा दिलाया। इस मदद के कार्य से डीएम की उदारता की सराहना हो रही है।
जालौन के डीएम की उदारता की हो रही सराहनना