कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के उड़ी प्रशासन की नींद
उरई (जालौन)। जनपद में कोरोना के दो मामले सामने आने के बाद उरई कोतवाली क्षेत्र के कुछ इलाके को रेड जोन घोषित किया गया है। सोम़वार को रेड जोन एरिया का झांसी मंडल के कमिश्नर सुभाष शर्मा एवं डीआईजी सुभाष बघेल ने निरीक्षण किया। उन्होंने जिले के आलाधिकारियों को निर्देश दिए कि सख्ती से लाकडाउन का पालन कराया जाए साथ ही रैड जोन एरिया को पूर्ण तरीके से सेनेटाइज किया जाए।
गौरतलब हो कि उरई कोतवाली क्षेत्र में कोरोना के दो मामले सामने आए हैं जिनमें चिकित्सक व उसकी पत्नी को कोरोना पॉजिटिव पाए गया हैं। इसको लेकर जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर ने चिकित्सक के निवास स्थान के एक किलोमीटर के एरिया को रेड जोन घोषित किया है जहां राशन, मेडिकल, सब्जी, की सभी दुकानें बंद की गई हैं। आज झांसी मण्डल के कमिश्नर सुभाष शर्मा एवं डीआईजी सुभाष बघेल ने रेड जोन एरिया का निरीक्षण किया। शहीद भगत सिंह चौराहे पहुंचे कमिश्नर व डीआईजी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जाए साथ ही रेड जोन एरिया में विशेष निगरानी रखी जाए जिससे कि कोरोनावायरस अन्य लोगों में न फैल सके। उन्होंने कहा कि शहर में कोरोना का मामला सामने आया है ऐसे में हॉटस्पॉट की स्थिति ना बन पाए इससे पूर्व ही पूरे रेड जोन एरिया को सैनिटाइज किया जाए।
कमिश्नर एवं डीआईजी ने किया रेड जोन का निरीक्षण