कोरोना फाइटरों किये गये सम्मानित

कोरोना फाइटरों किये गये सम्मानित


जालौन। देश में चारों ओर वैश्विक महामारी का प्रकोप चल रहा है। महामारी के कारण लॉकडाउन लगा कर लोगों को घरों में रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। संकट के समय में काम कर रहे कोरोना फाइटरों को किन्नर गुरु रेखा व भाजपा सभासद विजय वर्मा ने अपने घर पर माला पहनाकर व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। मंगलवार को किन्नर गुरु रेखा किन्नर व भाजपा सभासद विजय वर्मा ने अपने फर्दनवीस स्थिति आवास पर सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया। सम्मान में माला पहन कर व सम्मान पत्र पाकर कोरोना फाइटरों सफाई कर्मचारी गदगद हो गये। किन्नर गुरु ने इस मौके पर कहा कि जब लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में हैं ऐसे संकट के समय में हमारे ये साथी अपनी परवाह किये बगैर काम कर रहे हैं तथा लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। इस मौके पर अंशुल सक्सेना, महेश कुमार, गोलू श्रीवास्तव, चन्द्रशेखर सक्सेना ने कोरोना फाइटरों रामकुमार, रामानंद, निब्बा, माया, कन्हैयालाल, अजय को सम्मानित किया।