0मरीजों की संख्या बढ़कर तीस, जिला मुख्यालय पर 21 तो कालपी में 7 एवं जालौन, कदौरा एक-एक
0 एक साथ इतनी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने से लोग चिंता में डूबे
0 सख्ती के साथ हॉट स्पॉट को सील कराये जाने की उठी आवाज
0 बढ़ते दायरे में रोक लगाने के लिये प्रशासन के प्रयासों की तरफ टिकी है जनमानस की निगाहें
उरई(जालौन)। शनिवार को दिन तो जनपद जालौन के लिये विस्फोट करने जैसा साबित हुआ। एक दिन में सीधे 18 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिर्पोट आ गयी। रिर्पोट आने से जांच प्रशासन में हड़कम्प मच गया तो वही जनमानस में जबरदस्त चिंता के भाव उमड़ गये। हर व्यक्ति इस बीमारी से बचने क ी चिंता के विषय में सोचने लगा है। इधर प्रशासन ने जिन स्थानों पर यह मरीज पाये गये उन्हें हॉट स्पॉट के रूप में चिंहिन्त कर वहां पर आवागमन बंद कर दिया।
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शनिवार को जो रिर्पोट आयी में उनमें एक साथ 18 मरीज चिंहित हुये जिन्हे कोरोना पॉजिटिब पाया गया। इनमें 7 कालपी के, 1 जालौन ,1 कदौरा तथा शेष उरई के नगर के बताये गये हैं। मरीजों के फूटे बम ने आम आदमी में दहशत पैदा कर दी है। तो जनपद के पहले कोरोना मरीज सरकारी डाक्टर की मौत ने लोगों के होश उड़ा दिए है। दोपहर से लेकर शाम तक लोग कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर जबरदस्त हलचल रही। जनपद में चौदह दिन पहले जिला अस्पताल उरई के एनेस्थिेटिक डा़ सुनील अग्रवाल पहले कोरोना मरीज के रूप में सामने आये थे। इसके बाद उनके संपर्क में रहे लोगों की जांच हुई तो पीएल कमला अस्पताल का मैनेजर शहीद दूसरा कोरोना पॉजिटिब के रूप में सामने आया था। इसके बाद जो सिलसिला चला उससे मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती चली गई। यहां तक कि आठ मई तक जनपद में कोरोना पॉजिटिब मरीजों की संख्या बारह हो गई थी जिसमें पहली बार जिला मुख्यालय से हटकर कदौरा कस्बे का किराना दुकानदार कोरोना पॉजिटिब पाया गया था। जिससे आज सुबह से कदौरा को पूरी तरह से सील कर दिया। दोपहर तक तो सब कुछ ठीकठाक था लेकिन दोपहर बाद जैसे ही एक साथ 13 कोरोना मरीजों की सूची सामने आई वैसे ही जिले भर में हड़कप मच गया और सोशल मीडिया पर एक दूसरे को सूचना देने के लिए लोगों में होड़ सी लग गई। क्योंकि इस बार उरई के साथ-साथ कालपी में एक परिवार के पांच मरीज सामने आ चुके थे। तो उरई में सात मरीजों की संख्या में इजाफा हो चुका था। अभी लोग अचानक बढ़े कोरोना मरीजों की दहशत से उबर भी नही पाये थे कि छह और मरीजों की सूची ने मानो जनपद में कोरोना बम फोड़ दिया। हालांकि इसमें जालौन नगर से एक सिपाही के साथ ही कालपी के मुहल्ला उदनपुर में दो मरीजों की बढोत्तरी ने लोगों को सख्ते में डाल दिया। हालांकि अब तक जिला प्रशासन के द्वारा कुल मरीजों की संख्या तीस हो गई है। जिससे संबंधित क्षेत्रों में सेनीटाइजेशन के साथ ही पॉजिटिब पाये गये मरीजों के संपर्क में आये लोगों के सैपल लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम भागदौड़ बढ़ गयी है। उधर लखनऊ में इलाज ले रहे जनपद के पहले कोरोना मरीज सरकारी डाक्टर सुनील अग्रवाल की मौत की खबर ने भी जनपदवासियों को स्तब्ध कर दिया है।