-समाज सेवा ही है जीवन का महत्वपूर्ण काम
उरई (जालौन)। सरकार देशहित में लगातार लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ा रही है। इस सोच से वह लोगों की जान बचाने की कवायद में है। ऐसे में कामकाज बंद होने से मजदूर वर्ग एक तरह से तवाह सा है। जिनकी मदद के लिये तमाम हाथ आगे बढ़े हैं। कुछ थक कर बैठ गये तो कुछ बिना हारे बिना थके अपने काम में जुटे हैं। इन्ही में से एक है शहर के शोहरत प्राप्त समाज सेवी युसुफ अंसारी जिनके आगे मदद की सोच में कोई बाधा नही आ रही है। वह लगातार मदद करने में जुटे हैं।
पिछले लम्बे समय से मदद करते आ रहे समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने शनिवार को नगर में लॉकडाउन की मार झेल रहे कुछ गरीबों के यहां भोजन की ब्यवस्था न होने की खबर मिलते ही हमेशा से गरीब-असहाय और पीड़ितों की मदद की। अपने साथी अलीम सर एवं मुन्ना अंसारी के साथ शहर के चुर्खी रोड़ स्थित पुलिस लाइन गेट के पास पहुंचे और भूख से परेशान गरीब लोगों को बुलाकर उन्हें आटा, चावल, दाल, आलू, प्याज, मसाले तथा नमक आदि खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध करवाई और आगे भी उन्हें हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। वैसे तो समाजसेवी यूसुफ अंसारी 25 अप्रैल से लगाये लॉकडाउन के दौरान हजारों गरीब और असहाय लोगों के घर-घर पहुंच कर राशन सामग्री उपलब्ध करवाते आ रहे है और आज भी उनका गरीबों के घर तक खाद्यान्न सामग्री पहुंचाये जाने का क्रम जारी है। उनका मानना है कि अगर ऊपर वाले ने कुछ दिया है तो उसमें से कुछ हिस्सा भूखे और गरीबों की मदद करने में लगाया जाये जिससे गरीब परिवार के बच्चे कोरोना जैसी महामारी में भूखे न रह सके।
लम्बे लॉकडाउन में भी मदद करते नही थक रहे युसुफ